गणेश चतुर्थी पर बंद रहेगा दलाल स्ट्रीट
नईदिल्ली। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार, करेंसी और डेरिवोटिव मार्केट कारोबार के लिए बंद रहेंगे। गौरतलब है कि दलाल स्ट्रीट और देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है।
हालांकि, कमोडिटी मार्केट गणेश चतुर्थी की वजह से सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहेगा। लेकिन, शाम के कारोबार के लिए खुला रहेगा।
शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज की छुट्टी के बाद अब 13 सितंबर सोमवार को कारोबार के लिए खुलेंगे।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था।
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.81 अंकों (0.09 फीसदी) की तेजी के साथ 58,305.07 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 15.75 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,369.25 के स्तर पर बंद हुआ।