अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लिखा मुकद्दमा
कोंच/उरई। कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निबासिनी नेहा सोनी पुत्री स्व. ज्ञान चन्द्र सोनी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे ससुरालीजन पति मनीष सोनी पुत्र बाल किशुन सास शकुंतला देवी, ससुर वाल किशुन पुत्र रामबाबू निबासी पुराने जी आई सी स्कूल के सामने उरई के द्वारा मुझसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए एक लाख रुपये व मोटर साइकिल लाने का दबाब बना रहे है।
मेरे द्वार मना करने पर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उक्त लोग जबरन चार पहिया गाड़ी में डालकर मथुरा प्रसाद डिग्री कालेज के सामने छोड़ते हुए गालियों के साथ मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। नेहा की तहरीर पर पुलिस ने धारा 498 ए 323 504 506 व 3/4 डी पी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।