डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्म हत्या
कोंच/उरई(आरएनएस)। कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन निबासी जग्गू पुत्र स्व मुन्ना ख़ाँ ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा भाई तोशीब पुत्र स्व मुन्ना ख़ाँ उम्र करीब 28 बर्ष मकदूरी का कार्य करता था और चार माह पूर्व उसकी पत्नी बच्चों सहित ओरछा गेट झांसी अपने मायके चली गयी थी।
जिस पर वह अपनी पत्नी को लेने कई बार झांसी गया मगर वह नही आयी। मेरा भाई शराब का नशा करता था और मेरा भाई डिप्रेशन में आ गया और दिनांक 6 सितंबर 2021 को समय करीब शाम 7 बजे अपना कमर बन्द कर छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटककर स्वयं आत्म हत्या कर ली।
जब वह काफी समय कमरे से बाहर नही निकला तो मेरी माँ ने दरवाजा खुलवाना चाहा दरवाजा न खुलने पर आबाज देकर लोगों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया तो मेरे भाई का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
जिसे देखकर माँ दहाड़े मारकर रोने लगी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल वलिराज शाही, खेड़ा चैकी प्रभारी शफीक अहमद ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचायत नामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।