उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास , अमेरिका में खेलेंगे क्रिकेट
दिल्ली: भारत को अपनी कप्तानी में 2012 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 28 साल के बल्लेबाज ने कहा कि वे विदेश में मौके तलाशेंगे। माना जा रहा है कि वे अब अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्मुक्त ने 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल कर भारत को खिताब दिलाया था। तब वे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। तब माना गया था कि वे भविष्य में भारतीय क्रिकेट के बड़े स्टार होंगे, लेकिन चंद घरेलू क्रिकेट में मिले मौकों को भुना नहीं सके और उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। वे कभी भारत की सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
उन्मुक्त चंद ने 67 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इनमें उन्होंने 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। इस फॉर्मेट में उन्होंने 120 मैचों में 41.33 की औसत से 4505 रन बनाए। टी20 में उन्होंने 77 मैचों में 22.35 की औसत से 1565 रन बनाए। अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। उन्होंने चौथे मैच में 151 रनों की पारी खेली। 18 साल की उम्र में उन्होंने IPL में डेब्यू किया। IPL में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने का मौका मिला, लेकिन वे प्रभावशाली खेल नहीं दिखा पाए।