सपा के विधानसभा पर्यवेक्षकों की बैठक सम्पन्न
उरई/जलौन,संवाददाता। समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षकों व सेक्टर प्रभारियों की बैठक आलमपुर में एक गेस्ट हाउस में हुई।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव रहे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ पर कम से कम 25 से 30 वोट बढ़ाने का जो लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से पूरा किया जाए।
जिसके लिये विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर मे एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी सेक्टर पर्यवेक्षक प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं से मिलकर वोट बढ़ाने का काम करें।
विधानसभा क्षेत्र महासचिव श्याम यादव ने आभार जताय। पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चैहान, जैनुल आब्दीन, राघव अग्निहोत्री, विजय कुशवाहा, श्याम यादव अजीत यादव, नीरज पाल, प्रशांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।