दो पालियों में खुलेंगे विद्यालय
पचास फीसदी से अधिक छात्र नहीं बुलाए जाएंगे
उरई/जलौन,संवाददाता। कक्षा नौ से बारह तक के स्कूलों को खोलने के लिए डीआईओएस भगवत पटेल ने निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूल दो पालियों में खोले जाएंगे।
एक पाली में पचास फीसदी से ज्यादा बच्चे नहीं बुलाए जाएंगे। डीआईओएस ने बताया कि पहली पाली सुबह आठ बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली 12.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी।
उन्होंने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में हेल्प डेस्क खोली जाए और थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी स्कूलों में क्लासवार, विषयवार और शिक्षकवार पाठ्य योजना बनाई जाए और उसकी के अनुसार पढ़ाई कराई जाए। शैक्षिक कलेंडर के अनुसार पाठ्यक्रम समय से पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है।
ऐसे में संचारी रोगों के फैलने का खतरा है, लिहाजा बच्चों को फुल बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में साफ सफाई कराई जाए। किसी भी दशा में 150 से कम बच्चों की उपस्थिति न रहे।
इसके लिए अभिभावकों से संपर्क किया जाए। सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ प्रत्येक शनिवार को बालसभा का आयोजन किया जाए।