पीएम आवासों की धीमी प्रगति पर पीडी खफा
बांदा,संवाददाता। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की धीमी प्रगति पर पीडी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ बिसंडा को पत्र भेजा है।
आदेश में कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत सिंहपुर को 200 आवासों का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए, जिससे आवास स्वीकृत नहीं किए जा सके।
ग्राम पंचायत सिंहपुर के पंचायत सचिव मेडिकल अवकाश पर हैं। ग्राम पंचायत के आवासों की स्वीकृतियों का कार्य अवरुद्ध है। साथ ही संबंधित सेक्टर प्रभारी भी ग्राम पंचायत सिंहपुर के आवासों की स्वीकृतियों में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे।
कहा कि ग्राम पंचायत सिंहपुर के निकटतम ग्राम पंचायत के सचिव को तैनातध्संबद्ध करते हुए आवासों की स्वीकृतियों का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
सेक्टर प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की हीलाहवाली की जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाई प्रस्तावित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।