वकीलों का गुस्सा बरकरार, दो दिन और हड़ताल
बांदा,संवाददाता। कमासिन थाना उप निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता से की गई बदसुलूकी पर भड़के वकीलों का गुस्सा थम नहीं रहा।
दो दिनों से हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं ने आम सभा की बैठक में दो दिन और न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को संघ सभागार में जिला अधिवक्ता संघ बैनर तले आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि वकीलों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अतर्रा में तत्कालीन सब रजिस्टार द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर संघ चुप नहीं रहेगा।
अतर्रा संघ के अनुरोध और कमासिन थाना एसआई के विरुद्ध कार्रवाई व जांच की मांग पर अधिवक्ता संघ दो दिन 13 व 14 अगस्त को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
महासचिव सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि नौ अगस्त को वकीलों ने चक्का जाम किया। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दो दिन हड़ताल के बाद भी उप निरीक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई।
बैठक को पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह गौतम व रामस्वरूप सिंह आदि ने भी संबोधित किया। राजेश कुमार दुबे, सुनील कुमार गुप्ता, राममिलन पटेल राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।