राज्य में कोविड जांच के लिए निभा रहे अहम भूमिका
रायपुर , प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रतिदिन 60 जांच से लैब की शुरुआत कर आज राज्य में कोविड जांच के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ. निकिता शेरवानी ने बताया कि कोविड लैब को चलाने के लिए पूरी टीम ने जो प्रयास किया वह सराहनीय है।
हमारी टीम में ज्यादातर महिलाएं हैं, जो पूरी ऊर्जा से कार्य कर रही हैं। इस दौरान लैब के कई लोग और उनसे जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव भी हुए पर इस दौरान लैब का काम पूरी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ किया गया और सभी अपनी ड्यूटी पर लगे हैं।
वैज्ञानिक डॉ. नेहा सिंह ने बताया जब लैब की शुरुआत हुई थी, तब यानी 15 अप्रैल 2020 से 60 कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच प्रतिदिन होती थी, वहीं अब 1,000 से 1,200 आरटीपीसीआर जांच प्रतिदिन की जा रही है। यह टीम की मेहनत और लगन का ही नतीजा है।