चिपचिपे स्कैल्प से इस तरह मिलेगा छुटकारा
बारिश के मौसम में गर्मी से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन ह्यूमिडिटी के कारण चिपचिपाहट होने लगती है। ऐसे में बालों में चिपचिपाहट और गीली रूसी हो जाती है। बालों में होने वाली रूसी स्किन इंफेक्शन का कारण बनती है जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयर केयर रूटीन पर सही तरीके से ध्यान न दिया जाए। फिर चाहें सलून से कितना भी महंगा ट्रीटमेंट क्यों न करवाया जाए, इसका असर नहीं दिखता। तो चलिए जानते हैं कि ह्यूमिडिटी के इस मौसम में कैसे चिपचिपे स्कैल्प की समस्या को कम किया जाए।
1) कई लड़कियां रोजाना अपने बालों में ब्लो ड्रायर और हीटिंग मशींन का इस्तेमाल करती हैं, ऐसे में इसके इस्तेमाल से बचें। ब्लो ड्रायर और हीटिंग हमारे बालों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही इसका इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए। बालों को नेचुरली सूखने दें, ह्यूमिड मौसम में ब्लो ड्राई करने से बाल ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं।
2) घर में बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प के इंफेक्शन को खत्म करने में मदद मिलती है। इसके लिए जानते हैं घर में कैसे बनाएं हेयर मास्क:
– एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और दो चम्मच पानी को मिक्स करें। इस मिश्रण को रुई की मदद से स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और कम से कम एक घंटा अपने स्कैल्प पर लगे रहने दें।
–एक चम्मच नारियल के तेल में दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प के इंफेक्शन से छुटकारा मिल सकता है।
–एक कप ग्रीन टी बनाएं और छान लें, इसे ठंडा होने के बाद स्प्रे बोतल में डालें और इसे बालों पर स्प्रे करें।
3) सीबम बालों को फ्रिजी और स्तैल्प इंफेक्शन को रोकने के लिए बेस्ट साबित होता है। कई लोग रोजाना बाल धोते हैं ऐसे में स्कैल्प का नेचुरल सीबम खराब हो जाता है। ऐसे में बालों की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। अगर बाल बहुत ज्यादा ग्रीसी हो जाते हैं, तो आप हफ्ते में 3-4 बार धो सकते हैं। लेकिन रोजाना बाल धोने से बचें।
4) बाल धोने के स्कैल्प को कॉटन के कपड़े से बांधें। टॉवल का इस्तेमाल करने से भी बालों की समस्याएं होती हैं। साथ ही रात में सोते समय सिल्क के पिलो कवर पर सोएं। ये हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है।
5) जब बाल ज्यादा फ्रिजी रहेंगे तो स्कैल्प भी धीरे-धीरे ज्यादा चिपचिपा होता जाएगा। इसलिए मौसम जब ज्यादा ह्यूमिड होता जाए तो अपने बालों में मॉइस्चराइजेशन की जरूरत को नजरअंदाज न करें। आप हेयर कंडीशनर का लगातार इस्तेमाल करें।
साथ ही ऑयलिंग करें क्योंकि ये भी चिपचिपे स्कैल्प को कम कर सकती है। आप क्रीमि शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।