केंद्रीय मंत्री के वाहन पर फेंका कीचड़
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने आज मुरैना व श्याेपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकाें का हवाई दाैरा किया। इस दाैरान वह श्याेपुर में हेलीकॉप्टर से उतरकर जब लाेगाें से मिलने के लिए पहुंचे ताे लाेगाें ने उनकाे घेर लिया।
प्रशासन के लापरवाह रवैये से नाराज लाेगाें ने केंद्रीय मंत्री काे भी जमकर खरी खाेटी सुनाई। इस दाैरान कुछ महिलाओं द्वारा केंद्रीय मंत्री से अभद्रता भी की गई।
वहीं कुछ लाेगाें ने केंद्रीय मंत्री के वाहन पर कीचड़ फेंक दिया इसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अफसराें ने जैसे-तैसे केंद्रीय मंत्री काे वहां से निकाला। बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को श्याेपुर पहुंचे थे
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जब गणेश बाजार पहुंचे ताे आक्राेशित लाेगाें ने उन्हें घेर लिया। यहां पर केंद्रीय मंत्री एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। आक्रोशित लोगों ने केंद्रीय मंत्री सहित प्रशासनिक अफसराें की गाड़ियों पर कीचड़ फेंक दिया। खरादी बाजार में एक पीड़ित व्यक्ति नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी के आगे लेट गया, लेकिन पुलिस ने उसे तत्काल खींचकर उठा लियाl
गणेश मंदिर के पीछे व्यापारियों ने नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रशासन के अधिकारियों को बाजार में घुसने नहीं दिया।
कलेक्टर व सीएमओ को लोगों की हत्या का जिम्मेदार बताते हुए हटाने की मांग कीl बाजार में निकलने के दौरान कई जगह नरेंद्र सिंह तोमर के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की तक कर दीl गणेश मंदिर पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री का विरोध करते काले कपड़े फेंकेl
मेन बाजार में लोगों ने केंद्रीय मंत्री का तालियां बजाकर विरोध कियाl गणेश बाजार से चौराहे तक पहुंचने के बाद जब लोगों का विरोध बढ़ता दिखाई दिया तो गोलंबर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी से बैठकर कलेक्ट्रेट निकल गएl