खिलाडि़यों को सम्मानित करने आवेदन सात अगस्त तक
छत्तीसगढ़ के खिलाडि़यों, ट्रेनिंग देने वालों और निर्णायकों को खेल पुरस्कार देने के लिए राज्य खेल अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं।
यह पुरस्कार राज्य के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों, प्रशिक्षकों और निर्णायकों को दिया जाता है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन को जमा करने की आखिरी तारिख सात अगस्त तय की गई है।
यह आवेदन खेल एवंं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय या फिर संचालनालय में राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन तय तारिख तक कार्यालय खुलने के समय तक जमा किए जा सकते हैं।
इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन करने वाले खिलाडि़यों के साथ ही ट्रेनिंग देने वालों और निर्णायकों को अलग-अलग वर्ष के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप पाने के लिए www.sportsyw.cg.gov.in पर जाएं।