सलमा डैम पर हमला करने आए थे तालिबान, अपना ही करा बैठे नुकसान
अफगानिस्तान सरकार ने बताया है कि भारत द्वारा हेरात में बनाए गए सलमा डैम पर तालिबान के हमले को अफगान सेना ने विफल कर दिया है। सरकार ने बताया है कि इस हमले में तालिबान के कई आतंकी हताहत हुए हैं और तालिबान का बहुत नुकसान हुआ है।
अफगान सेना के जवाबी हमले के बाद आतंकी इलाके से भाग गए हैं। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने एक ट्वीट में बताया कि तालिबान आतंकियों ने 3 अगस्त की रात भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप डैम के नाम से मशहूर सलमा डैम पर हमले की कोशिश की।
उनका यह हमला विफल रहा है। अच्छी बात ये है कि अफगान सेना के जवाबी हमले के बाद आतंकी भाग गए हैं। इस हमले में तालिबान का खासा नुकसान हुआ है।