गहना वशिष्ठ पर पीड़ित लड़कियों ने लगाये गंभीर आरोप
पोर्न वीडियो केस में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जो पहला नाम सामने आया ता वह गहना वशिष्ठ का था। उनके साथ रोवा खान इस मामले में आरोपी हैं वहीं राज कुंद्रा पर भी इस रैकेट से कनेक्शन का आरोप है। इस मामले से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा के सपोर्ट में हैं।
वह शुरू से बोल रही हैं कि पॉर्न और इरॉटिका में फर्क है। उन लोगों ने किसी से जबरदस्ती शूट नहीं करवाया। अब इस मामले में पीड़ितों के बयान सामने आए हैं। इन लड़कियों का कहना है कि मड आइलैंड में उनसे जबरदस्ती गंदे वीडियो शूट करवाए गए थे।
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि जब उसने ये सब करने से मना किया और जाने देने की रिक्वेस्ट की तो गहना बोली, वेब सीरीज पर 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं और अगर उसने मना किया तो उसे 10 लाख रुपये देने पड़ेंगे
। पीड़ित लड़की ने ये भी दावा िया कि इसके बाद आकाश नाम का लड़का कमरे में आया और उसने फिजिकल रिलेशन बनाए। शूट पूरा होने के बाद गहना ने धमकी दी कि किसी को बताया या पुलिस में गई तो अंजाम भुगतना होगा।