66 ट्रेनी इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्तियां
नुमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) ने ट्रेनी इंजीनियर, असिस्टेंट ऑफिसर समेत कई पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैँ। एनआरएल की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nrl.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनआरएल की इस भर्ती के प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी 13 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
एनआरएल भर्ती नोटिस के अनुसार, कुल 66 रिक्तियों को भरी जाएंगी जिनमें 6 पद ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी सिविल, 20 पद ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी मैकेनिकल, 11 पद इंजीनियर ट्रेनी इंस्ट्रूमेंटेशन, 10 पद इलेक्ट्रिकल के लिए हैं। इसी प्रकार कुछ रिक्तियां अन्य पदों जैसे असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर आदि के लिए हैं।
आयु सीमा- इंजीनियर ट्रेनी के लिए 30 वर्ष और असिस्टेंट ऑफिसर के लिए 32 वर्ष।
आवेदन शुल्क – सामान्य और ओबीसी के लिए 500 रुपए।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व योग्यता शर्तें आदि की विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.nrl.co.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से कर सकते हैं।