आंखों के साइनस के ट्यूमर की बिना चीरफाड़ के सफल सर्जरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल डा. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में आंखों के साइनस में होने वाले बिनाइन ट्यूमर को बिना चीरफाड़ किए दूरबीन पद्धति से सफल आपरेशन करने में डाक्टरों ने सफलता हासिल की है।
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा कालेज, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के नाक, कान, गला ( ईएनटी ) रोग विभाग के डाक्टरों द्वारा साइनस में होने वाले इनवर्टेड पेपिलोमा नामक बिनाइन ट्यूमर को निकालकर 75 वर्षीय मरीज के विकृत हो चुके चेहरे को ठीक किया और बुजुर्ग के आंखों की रोशनी जाने से बचाया।
ईएनटी विभागाध्यक्ष डा. हंसा बंजारा के मार्गदर्शन में ईएनटी की डा. मान्या ठाकुर राय और उनकी टीम द्वारा ट्यूमर को विस्तृत फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी और ड्राफ व एंडोस्कोपिक मीडियल मेजिलेक्टामी विधि से बिना चीरे के दूरबीन पद्धति से सफलतापूर्वक निकाला गया।
आपरेशन के दौरान दिमाग से संबंधित किसी प्रकार की कोई जटिलताएं न आए, इसके लिये न्यूरो सर्जन डाक्टर देबाब्रत साहना और उनकी टीम को साथ में लेकर ईएनटी ( ENT ) के डाक्टरों ने दूरबीन पद्धति से ट्यूमर को निकाला।