बच्चा चोर महिला समेत पांच लोग
नई दिल्ली। तिमारपुर थाना पुलिस ने तीन साल के बच्चे को चोरी कर बेचने की कोशिश करने के मामले में चार महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पड़ोसी के बच्चे को चोरी कर महिला ने अपने परिचित युवक को सौंप दिया था।
युवक ने बच्चे के बिकने पर महिला को 70 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था। युवक ने भी उस बच्चे को आगे एक अन्य महिला को बेच दिया था। उस महिला ने भी दूसरी महिला व उसकी बेटी को सौंप दिया था। मां-बेटी बच्चे को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थीं, उससे पहले सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
डीसीपी उत्तरी जिला एंटो अल्फोंसके मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम राज रानी (जहांगीरपुरी), अनुज रानी (आजादपुर), सीमा (जहांगीरपुरी), सुनीता (तिमारपुर) व सर्वेश (मुकुंदपुर) है। 22 मई को श्रीराम बस्ती, तिमारपुर निवासी रवि ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि किसी ने उसके तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया है।
एसीपी स्वागत पाटिल व थानाध्यक्ष त्रिभुवन नेगी के नेतृत्व में एसआइ श्रीचंद व अशोक की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य सभी तरीके से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पड़ोस में रहने वाली सुनीता पर शक गहराया। उससे कई बार पूछताछ की गई, किंतु वह झूठ बोलकर पुलिस को लगातार गुमराह करती रही।
हालांकि, पुलिस ने उस पर निगरानी रखना नहीं छोड़ा। पुलिस छानबीन में जुटी ही थी कि 13 जुलाई को सूचना मिली कि जहांगीरपुरी में एक मां और उसकी बेटी दोनों तिमारपुर से चुराए गए बच्चे को बेचने की कोशिश कर रही हैं।