पानी के लिए चम्पावत में काकड़ के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
लोहाघाट (चम्पावत) : बाराकोट विकास खंड के ग्राम पंचायत काकड़ में बीते एक माह से पानी न आने से परेशान ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार की सुबह ग्रामीण खाली बर्तनों के साथ एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी।
उन्होंने शीघ्र आपूर्ति न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने जल संस्थान पर पेयजल संकट का समाधान न करने का आरोप लगाया।
कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नेतृत्व कर रहे प्रह्लाद सिंह अधिकारी ने बताया कि बीते जून माह से आज तक नलों से पानी की बूंद नही टपकी है।
ग्रामीणों प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी लाकर दिनचर्या चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संस्थान इतना निकम्मा हो गया है कि एक माह से क्षतिग्रस्त पानी की लाइन को ठीक नहीं कर पा रहा है।
स्कूली बच्चे और महिलाएं सुबह से लेकर देर शाम तक पानी ढ़ो रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करेंगे।