मुठभेड़ में लश्कर का जिला कमांडर , अन्य आतंकी संग ढेर
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला के रानीपोरा इलाके के क्वारीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है।
इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर आरिफ अहमद हज्जम जो सदूरा का रहने वाला है मारा गया जबकि मारे गए दूसरे आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, आज यानि शनिवार को अनंतनाग जिला के क्वारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने पुलिस, सेना की 19 राट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी।
इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।