महिला ने एसपी से मारपीट की शिकायत की
उरई/जलौन,संवाददाता। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसेला निवासी किरन देवी ने एसपी डा. यशवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर के बाहर छोटी बहन व पिताजी के साथ बैठी थी।
तभी गांव पर महेंद्र सिंह ठाकुर उसके घर के बाहर से निकले। कुत्ता सामने आ जाने पर उनकी बाइक फिसल गई। इस पर उसने पिता के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
इसके बाद पिता व छोटी बहन की पिटाई और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने एसपी से मांग की है कि आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।