टीकाकरण से कोरोना को हराने में जुटे मंडल के युवा
बांदा,संवाददाता। तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच कोरोना संक्रमण को हराने के लिए चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट का युवा वर्ग टीकाकरण में खास रुझान दिखा रहा है।
चित्रकूटधाम मंडल में एक माह में अब तक दो लाख 30 हजार 393 युवाओं ने वैक्सीन लगवाई है। कुल टीकाकरण का यह 31 फीसदी है, जबकि 45 प्लस वर्ग में अब तक तीन लाख 86 हजार 775 ने पहली डोज ली है।
कोरोना से निपटने के लिए शासन का पूरा ध्यान टीकाकरण पर है। चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किए जाने की कवायदें की जा रही हैं। 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पहली जून से पांचवें चरण के अभियान की शुरुआत की गई है।
हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अब टीकाकरण के प्रति युवाओं का जोश रिकार्ड की तरफ बढ़ रहा है। बानगी के तौर पर में पहली जून से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक यानी एक माह में चित्रकूटधाम मंडल में सवा दो लाख का आंकड़ा पार कर लिया।
सिर्फ 17 युवाओं को दूसरी डोज लगी। सबसे ज्यादा बांदा जनपद के 91,682 युवाओं ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। दूसरे नंबर पर महोबा जनपद है। यहां 52,851 युवा वर्ग ने पहली डोज लगवाई है।
उधर, चारों जिलों में 45 प्लस वर्ग में अब तक तीन लाख 86 हजार 775 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इनमें बांदा के 1,07,827, चित्रकूट के 60,306, हमीरपुर के 1,17,336 और महोबा के 1,01,306 शामिल हैं। 53 हजार 848 को दूसरी डोज लग चुकी है। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में अब तक कुल सात लाख 34 हजार 617 ने वैक्सीन लगवाई है।
इनमें बांदा टॉप पर है। यहां 2,38,324 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। चित्रकूट में 1,20,671, हमीरपुर में 1,93,420 और महोबा जनपद में 1,82,202 लोगों ने टीका लगवाया है।