पेरू को हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में ब्राजील
दिल्ली: साउथ अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप कोपा अमेरिका में डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से शिकस्त दी। मैच काफी रोमांचक रहा। ब्राजील ने पहले ही हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। यह निर्णायक गोल लुकास पकैटा ने 35वें मिनट में दागा, जो नेमार जूनियर ने असिस्ट किया। इसके बाद दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हो सका और ब्राजील ने मैच अपने नाम किया। मैच में दोनों टीम को 3-3 कॉर्नर मिले थे।
दूसरा सेमीफाइनल बुधवार सुबह लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और कोलंबो के बीच होगा। जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में ब्राजील से 11 जुलाई को भिड़ेगी। वहीं, हारने वाली टीम का मुकाबला पेरू से होगा। यह भिड़ंत तीसरे नंबर के लिए होगी। यह मुकाबला 10 जुलाई को होगा। मेसी की टीम अर्जेंटीना ने सबसे ज्यादा 9 बार खिताब जीता है। इस बार भी वह दावेदार है। दूसरे नंबर पर उरुग्वे और चिली ने बराबर 7-7 बार खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद ब्राजील और पेरू की टीम 6-6 बार चैंपियन रहीं। पिछली बार (2019) के फाइनल में ब्राजील ने पेरू को ही 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।