ब्लॉक की 20 पंचायतों में प्रधानों ने ली शपथ
भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक की 26 में से 20 पंचायतों में प्रथम दिन ग्राम प्रधानों के साथ पंचायत सदस्यों को वर्चुअल बैठक के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शेष 6 ग्राम पंचायतों का शपथ ग्रहण आज संपन्न होगा.
सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक की 26 में से 20 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से संपन्न कराया गया.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुम्हऊपुर, देवगांव, पौथिया, मौहर, कैथी, मोराकांदर, बरदहा सहजना, हेलापुर, कुंडौरा, जलाला, सहुरापुर, मवई जार, पारा ओझी, पलरा, धनपुरा, पंधरी, पचखुरा खुर्द, बिदोखर पुरई, छानी बुजुर्ग, बिरखेरा में ग्राम प्रधानों के साथ पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई.
शनिवार को ग्राम पंचायत बरुआ, उजनेडी, अतरैया, धुंधपुर आदि ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी 26 नवगठित पंचायतों में 20 जून को प्रथम बैठक होगी. जिसमें समितियों का गठन किया जाएगा।