विजिलेंस टीम ने रेलवे के सिग्नल विभाग में मारा छापा
उरई/जलौन,संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज से आई दो सदस्यीय विजिलेंस टीम ने उरई रेलवे स्टेशन के सिग्नल विभाग में छापा मारा। टीम ने एक इंजीनियर समेत कई कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिलों की जांच की। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
कर्मचारी मामले को दबाते नजर आए। प्रयागराज से विजिलेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में आई दो सदस्यीय टीम ने स्थानीय सिग्नल विभाग के कार्यालय में छापा मारा। टीम ने कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिलों की जांच की।
कोरोना काल में यात्रा भत्तों के बारे में भी जानकारी ली। टीम ने एक सिग्नल इंजीनियर के किसी पुराने मामले में पूछताछ की। स्टोर आदि के बारे में भी जानकारी ली और रिकार्ड देखा। करीब चार घंटे तक विजिलेंस टीम जांच करती रही, कोई कर्मचारी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सका।
सिग्नल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजेश सबरबाल ने स्वीकार किया कि दो सदस्यीय टीम ने कार्यालय में आकर जांच की। हालांकि वह जांच के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दे सके। बताया कि कुछ मामलों की शिकायत थी, जिसकी विजिलेंस टीम ने जांच की है।