10 साल की बच्ची सेबुजुर्ग ने की अश्लील हरकतें
धौलपुर, प्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी ऐसी खबरें सामने आ रही है, जो मानवता को शर्मसार कर दे। ताजा मामला धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस से जुड़ा है। यहां 10 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत एवं छेड़छाड़ करने के मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक 60 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस मामले में महज 6 घंटे में रूपवास रेल्वे स्टेशन भरतपुर से गिरफ्तार किया है। कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला अपराधों को लेकर धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत बेहद सख्त हैं ।
उन्होंने ऐसे मामले में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दे रखे हैं। इसी क्रम में हमने कानून की पालना करते हुए एक कार्यवाही की है। इसमें थाना पुलिस ने अनार सिंह नामक एक 60 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शख्स को भरतपुर के रूपबास रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की गई थी।
इसकी पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई थी, लिहाजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।