महिला ने नर्मदा नदी में लगायी छलांग

खरगोन, एमपी के खरगोन में पति से विवाद के चलते 26 वर्षीय महिला ने 40 फीट से अधिक ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगा दी है। महिला पति, सास और बेटी के साथ मायके जा रही थी। इस दौरान पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया है।

विवाद के बाद महिला किसी बहाने से पुल पर बाइक रुकवाई। इससे पहले लोग कुछ समक्ष पाते कि वह नदी में छलांग लगा दी। गनीमत यह रही है कि महिला की जान बच गई है।

दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ठीबगांव गांव निवासी 26 वर्षीय महिला अपने पति, सास और 2 साल की बेटी के साथ मंडलेश्वर के पास माकड़खेड़ा स्थित मायके जा रही थी। रास्ते में किसी बात पर पति से उसका विवाद हो गया।

इस पर गुस्साई महिला ने कसरावद थाना क्षेत्र के माकड़खेड़ा स्थित नर्मदा पुल के बाइक रुकवाई और नीचे उतरते ही 40 फीट से अधिक ऊंचे नर्मदा पुल से नदी में छलांग लगा दी। पति, सास और बेटी कुछ समझ पाते इससे पहले महिला नर्मदा में कूद गई।

इस दौरान पुल के नीचे काकरिया निवासी युवक राधेश्याम मुकाती मौजूद थे। वे गांव के किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। महिला को नदी में कूदते देख राधेश्याम ने नदी में छलांग लगा दी। राधेश्याम को हल्का फुल्का तैरना आता था।

अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई और महिला तक पहुंच गए। किसी तरह तैरकर किनारे लाए। तब तक महिला का पति और अन्य लोग किनारे पहुंच गए। महिला को मामूली सी चोट आई और कुछ देर में ही होश में आ गई।

इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने कहा कि कसरावद थाना क्षेत्र के माकड़खेड़ा के पास स्थित नर्मदा पुल से एक महिला के नर्मदा में कूदने की सूचना मिली थी।

महिला अपने पति और सास, बेटी के साथ मायके जा रही थी। पति से विवाद होने पर पुल पर बाइक खड़ी करा कर नर्मदा में कूद गई। नर्मदा किनारे कुछ लोगों ने महिला को कूदते हुए देख लिया और एक युवक ने महिला को तैरकर सुरक्षित बाहर निकाल दिया। महिला को हल्की चोट आई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker