हमीरपुर: महिला को टक्कर मार कर घायल किया
कुरारा, कस्बे के मनकी तिराहे के पास बस से उतर कर मनकी गाँव को जाते समय सड़क में बोलोरो ने महिला को टक्कर मार कर घायल कर दिया।
आज दोपहर में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पतयोरा गाँव की महिला लोंग श्री पत्नी गया प्रसाद बस से मनकी स्टैंड उतर कर मनकी गाँव जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी बोलोरो चालक ने महिला को टक्कर मार कर घायल कर दिया।
वही महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलिस ने भेजा है।महिला के पैर में चोट आई हैं।