देहरादून में प्रापॅर्टी डीलर को गोलियों से भूना, हत्यारे फरार
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेहरू कालोनी क्षेत्र के अजबपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली माारकर हत्या कर दी गई। बेखौफ हत्यारे वारदात के बाद फरार हो गए। नेहरू कालोनी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। नेहरू कालोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि राजू बॉक्सर (45) निवासी नेशविला रोड अपने चार साथियों के साथ अजबपुर चौक स्थित प्लॉट में बैठा था। रात करीब सवा दस बजे स्कूटर सवार दो युवक वहां पहुंचे। इसी दौरान दोनों युवकों ने राजू बॉक्सर पर गोली चला दी।
एक गोली सिर पर लगी है जबकि दूसरी गोली छाती पर लगी है। इसकी सूचना 112 कंट्रोल रूम को दी गई, जिस पर एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ पल्लवी त्यागी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को असपताल भिजवाया,जहां चिकित्सकों ने राजू बॉक्सर को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश, लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।