हमीरपुर: श्री रामजन्म भूमि निधी समर्पण समिति के तत्वावधान में विचार परिवार की समन्वय बैठक सम्पन्न
कुरारा, स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रचार विभाग की बैठक सम्पन हुई। इसमे संघ विचार परिवार के सभी संघटनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री रामजन्म भूमि निधी समर्पण समिति के तत्वावधान में विचार परिवार की समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। इसमे श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति खण्ड कुरारा का गठन किया गया। इसकी घोषणा विभाग संघ चालक गोपाल दास ने की ।
सह खण्ड संचालक डॉ बाल गोविन्द सोनी ने।कार्य कारिणी का परिचय कराया। खण्ड कार्यवाह विवेक पालीवाल ने सूचनाएं की जानकारी दी। वहीँ समर्पण समिति का अध्यक्ष राजेश तिवारी मिश्रीपुर को बनाया गया।
बैठक में जगदीश सरण महंत भगत तालाब मंदिर , कबीर आश्रम झलोखर के सेवक दास , कमल कांत , डॉ प्रशांत कृषि वेज्ञानिक कुरारा, हेमन्त, योगेश, शुभम, ओमप्रकाश सोनी, आशुतोष त्रि पाठी, त्रिभुवन सिंह, रामकरण निषाद, पंकज राजावत, अखिलेश सिंह गौर, आदि मौजूद रहे।