हमीरपुर: महिला तथा बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिच्छावृत्तिए बाल श्रम विषय पर कार्यशाला का आयोजन
कुरारा, स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र कुरारा में।महिला तथा बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिच्छावृत्ति, बाल श्रम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मिशन शक्ति के तृतीय सोपान की कार्यशाला में शिक्षका तरंग खरे बाल श्रम के कारणों पर अपने विचार रखे ।
नीलम ने बाल तस्करी पर प्रकाश डाला। संगीता गुप्ता ने बाल श्रम रोकने के लिये अभिवावकों को जागरूक करने हेतु सुझाव साझा किया। मालती झा ने गीत के माध्यम से बाल श्रमिक की गाथा व्यक्तकी ।
मधु कुशवाहा ने प्रबंध समिति की बैठक कर लोगो को जागरूक करने का सुझाव दिया। वीरेन्द्र परनामी ने बच्चों व महिला तस्करी रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गए कानून की जानकारी दी।इस अवसर पर बी एस ए सतीश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम प्रकाश यादव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शत्रुंजय शर्मा ,मनोज पांडे, नरेंद्र रा जपूत विनय पालीवाल,।वार्डेन अर्चना सिंह ,मौजूद रहे।