हमीरपुर: प्राथमिक शिक्षा में सुधार की जगह बिगाड़ने का काम बदस्तूर जारी
कुरारा हमीरपुर 7 दिसंबर प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए जहां सरकार द्वारा लाखों रुपए का बजट आवंटित किया जाता है वही प्रधानाध्यापकों की लापरवाही के चलते प्राथमिक शिक्षा में सुधार की जगह बिगाड़ने का काम बदस्तूर जारी है मामला कुरारा विकासखंड के नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बड़े देव मुहाल का है।
जहां पर अशोक कुमार प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं नगर पंचायत कुरारा के सभासद रमाकांत ने बताया कि मैं इस विद्यालय का खातेदार हूं और विगत जुलाई माह में मैं अपने भतीजे हनी राज का प्रवेश कराने उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पास गया था जिन्होंने यह तय कर मुझे वापस कर दिया कि ठीक है प्रवेश हो गया।
लेकिन अभी आधार कार्ड संशोधन हेतु जब मैं उनके पास गया तो उन्होंने कहा कि इसका प्रवेश नहीं हुआ है और ना ही होगा इस पर मैंने अपने सभासद होने की बात बताई तथा कहा कि मैं विद्यालय का खातेदार हूं कम से कम मुझे सही बात तो आपको बतानी चाहिए जिस पर प्रधानाध्यापक अभद्रता पर आमादा हो गया और मुझे वहां से जबरन भगा दिया उक्त जानकारी सभासद रमाकांत द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी है साथ ही मांग की है कि ऐसे प्रधानाध्यापक को इस विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए जिससे प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता में जो कमी आ रही है उसको दूर किया जा सके।