हमीरपुर: जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय थाना समाधान दिवस का आयोजन
हमीरपुर/ जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला स्तरीय थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना सुमेरपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई है जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी थाना ललपुरा में आयोजित थाना समाधान दिवस में भी शिकायतों की निस्तारण की जानकारी लिया।
तथा थाना ललपुरा में कुल 05 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें 01 का मौके पर निस्तारण किया गया है। तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।