हमीरपुर: वन विभाग कर रहा अपनी मनमानी
विवार हमीरपुर बाधुर बुजुर्ग के वन विभाग द्वारा बन्धियो का निर्माण मशीनों द्वारा कराया जाता है। मौके पर मौजूद वन विभाग के वाचर विनोद यादव द्वारा बताया गया कि बरसात के जल को संचित करने के लिए बन्दा का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दो जेसीबी मशीनें खुदाई कार्य में लगी है । मशीनों से बन्धा खुदाई होनी है अथवा मजदूरो से इसकी जानकारी साहब देंगे।
गाँव की लेवर का कहना है कि हम लोग घर पर बैठे है जंगल विभाग जे सी बी द्वारा काम करवा लेतेहै गाँव की लेवर को काम पर नहीं बुलाते है सुनीलनिगमपत्रकार इस खबर की फोटो भेज रहा हूँ