सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती ने आज SC में दाखिल की ये नई याचिका….
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में आज नई याचिका दाखिल की है। मीडिया ट्रायल और ऐक्टर की मौत के लिए दोषी घोषित करने का उन्होंने आरोप भी लगाया है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उनके पिता-भाई से पूछताछ की गई।
बता दें कि कि सुशांत सिंह राजपूत की बीते 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में मौत हो गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट उनके पिता ने पटना में एफआइआर दर्ज करा रिया व उनके परिवार को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। एफआइआर में उन्होंने धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने आदि के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच अब सीबीआइ कर रही है। इस बीच ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से अपनी जांच शुरू कर दी है।