हमीरपुर : पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश हुआ घायल, पुलिस की जंगल में कॉम्बिंग
असलहा फैक्ट्री की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हुआ घायल।
बिहूनी गांव के जंगल में संचालित हो रही थी असलहा फैक्ट्री।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग।
पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए मोर्चा संभाल जवाबी फायरिंग की।
पुलिस की फायरिंग में असलहा फैक्ट्री संचालक हुआ घायल।
खिम्मा उर्फ खेमचंद्र पुत्र मईयादीन विश्वकर्मा निवासी बिहूनीकला थाना मुस्करा है असलहा फैक्ट्री संचालक।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है जबकि दो भागे।
मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, एसपी कर रहे हैं पुलिस टीमों के साथ जंगल में कांबिंग।