हमीरपुर : 200 मजदूरों को बसों से घर भेजा गया
सुमेरपुर। पिछले 2 दिन में पैदल चल कर आ रहे लोगों को सुमेरपुर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ठहरा कर थर्मल स्कैनिंग करके परिवहन निगम की बसों से बांदा चित्रकूट कौशांबी पहुंचाया गया है।
अभी तक करीब 200 प्रवासी मजदूरों को यहां से घर भेजा गया है. सुमेरपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि सूरत पंजाब दिल्ली आदि जगहों से पैदल चलकर आए मजदूरों को कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ठहराकर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद नगर पंचायत के कम्युनिटी किचन से भोजन मुहैया कराया गया।
इसके बाद परिवहन निगम की बसों के माध्यम से 200 प्रवासी मजदूरों को बांदा चित्रकूट कौशांबी भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कस्बे की उद्योग नगरी में कार्य करने वाले बिहार प्रांत के कुछ मजदूरों ने घर जाने की इच्छा जताते हुए नाम दर्ज कराए हैं। इनको भी भिजवाने का इंतजाम कराया जाएगा।