Paytm के शेयरों में आएगी और बड़ी तेजी? इस म्यूचुअल फंड हाउस ने खरीदे 26 लाख शेयर

पेटीएम के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही 20 अगस्त को शेयरों ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया है। मोतीलाल फंड हाउस ने 11 अगस्त 2024 को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए पेटीएम में अतिरिक्त 26.31 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की कुल इक्विटी के 0.41 प्रतिशत के बराबर है।

पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है और स्टॉक का प्राइस 1050 से बढ़कर 1238 रुपये पर आ गया है। ऐसे में आईपीओ के समय से पैसा लगाए बैठे शेयरधारक राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पेटीएम के शेयरों में 400 रुपये के निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है। मई 2024 में पेटीएम के शेयर 396 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे। पिछले साल आरबीआई द्वारा पेटीएम के खिलाफ लिए गए फैसलों से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, अब रिजर्व बैंक ने अब बैन हटाकर पेटीएम को बड़ी राहत दी है।

पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर 20 अगस्त को एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,238 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही पेटीएम के शेयरों ने 52 वीक हाई लगा दिया। खास बात है कि कंपनी के शेयर 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फंड हाउस (Motilal Oswal Fund House) की पेटीएम के शेयरों में हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो गई है।

26 लाख शेयरों का सौदा
मोतीलाल फंड हाउस ने 11 अगस्त, 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए पेटीएम में अतिरिक्त 26.31 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल इक्विटी के 0.41 प्रतिशत के बराबर है। इस खरीद के बाद, वन 97 कम्युनिकेशंस में मोतीलाल ओसवाल फंड हाउस की कुल शेयरहोल्डिंग बढ़कर 3.29 करोड़ शेयर हो गई, जो कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का 5.15 प्रतिशत है।

ब्रोकरेज हाउसेज बढ़ा चुके हैं टारगेट प्राइस
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम के शेयरों पर “HOLD” रेटिंग को अपग्रेड कर “BUY” कर दिया, साथ ही टारगेट प्राइस 900 रुपये के मुकाबले 1250 किया है। इसके अलावा, Citi भी पेटीएम के शेयरों पर 1215 रुपये का टारगेट प्राइस दे चुका है। खास बात है कि पेटीएम के शेयरों का मौजूदा भाव इन सभी टारगेट प्राइस से ऊपर जा चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker