उत्तराखंड में छात्रों के बीच जमकर हुई गैंगवार, देहरादून में एक छात्र पर की फायरिंग, 2 गिरफ्तार

उत्तराखंड में देहरादून के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीचजकर गैंगवार किया। छात्रों के बीच एक बार फिर झगड़ा बढ़कर फायरिंग तक पहुंच गया। मानस यादव नाम के छात्र पर कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और उसकी गाड़ी भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी।]
पुलिस और एसओजी ने मामले में 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की पॉवर एंड बैंकिंग सोसाइटी, पौंधा में रहने वाले यूपीईएस छात्र मानस यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 मार्च की देर रात वह अपने दोस्तों के साथ फ्लैट की बालकनी में खड़ा था।
तभी कृष पंवार, सूर्यांश चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश मगलूरिया और 4-5 अन्य युवकों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौच की और फिर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने मानस की स्कॉर्पियो कार पर भी गोलियां चलाईं और उसे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने प्रेमनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित (21) और हरिवंश मगलूरिया (20) को कंडोली-बिदौली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों से 315 बोर का एक देसी तमंचा। एक जिंदा कारतूस। घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई। अब पुलिस की नजर मुख्य आरोपी कृष पंवार और उसके फरार साथियों पर है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना था कि छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, न कि अपराध की राह पकड़नी चाहिए। इस तरह की वारदातों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
सबक सीखने को की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हरिवंश मगलूरिया ने बताया कि वह मूल रूप से कठुआ, जम्मू का रहने वाला है और यूपीईएस में बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष का छात्र है। कुछ समय पहले मानस यादव और उसके दोस्तों का कृष पंवार के साथ विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते कृष पंवार और उसके साथियों ने मानस यादव को सबक सिखाने के लिए हमला किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित (21 वर्ष) निवासी विधौली, प्रेमनगर।
2. हरिवंश मगलूरिया (20 वर्ष) निवासी कठुआ, जम्मू।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे झगड़े
प्रेमनगर इलाका देहरादून का छात्र बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पहले भी कई बार हिंसक झगड़े हो चुके हैं। यूपीईएस और ला कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों के कारण यहां छात्रों की भारी संख्या रहती है। छोटे-छोटे विवाद अक्सर बड़े झगड़ों में बदल जाते हैं।