उत्तराखंड में शुष्क मौसम के साथ बढ़ने लगा तापमान, अगले 1 हफ्ते का यह है पूर्वानुमान

उत्तराखंड में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेशभर में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क ही रहेगा। दूसरी ओर, मैदानी और पर्वतीय शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को गर्मी सताएगी।
प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है और न ही बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के मैदानी शहरों की बात करें तो देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा दर्ज किया है।
तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी का भी एहसास होने लगा है। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना है। दिन के साथ अब रात को भी हल्की गर्मी होने लगी है। दिन का तापमान जहां सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा तो रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा पर पहुंच गया है।
उत्तराखंड में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 26, 27 और 28 मार्च को प्रदेश के तीन पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के आसार है। देहरादून में अधिकतम तापमान करीब 31 एवं न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री तक पहुंच रहा है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने वाला है। मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा होगा। बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।
नैनीताल में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी
नैनीताल में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है जिससे मौसम सामान्य बना हुआ है।तेज धूप खिलने के चलते दोपहर में काफी गर्म हो रहा है वहीं सुबह शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कहा कि आने वाले दिनों में पारे में उछाल देखने को मिल सकता है।