महाशिवरात्रि पर इन उपायों से मनचाहा मिलेगा जीवनसाथी, जल्द बजेगी शहनाई

महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ तिथि पर महादेव के संग देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इसी कारण महाशिवरात्रि का पर्व अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। शिव जी की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन उपाय (Mahashivratri 2025 Upay) करने से विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। साथ ही साधक की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं। अगर आप वैवाहिक जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए उपाय महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।  

महाशिवरात्रि के उपाय

विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

अगर आप विवाह में किसी बाधा का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या को दूर करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की परिक्रमा कर कलावा से उन्हें बांध दें। इसके बाद प्रभु से जल्द विवाह के लिए कामना करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और रिश्ते मजबूत होते हैं।

मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करने के बाद महादेव और मां पार्वती की पूजा करें। देवी पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें अर्पित करें। इसके बाद भोग लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को सच्चे मन से करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

शुक्र होगा मजबूत

कुंडली में शुक्र कमजोर होने से विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शुद्ध घी या दही से महादेव का अभिषेक करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं।  

रिश्ते होंगे मजबूत

वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से  वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और पत्नी-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker