रणवीर इलाहाबादिया मामले में ड्रामा क्वीन राखी सावंत से होगी पूछताछ

इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद पूरा विवाद खड़ा हुआ था, जो उनके माफी मांगने के बाद भी कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद रणवीर, समय और अपूर्वा समेत उस एपिसोड में मौजूद यूट्यूबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई। अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी समन भेजा गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है। यह इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर चल रहे विवाद के सिलसिले में भेजा गया है। बता दें कि राखी भी बतौर जज समय रैना के शो के एक एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। यही कारण है कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

इस दिन होगी राखी सावंत से पूछताछ

राखी सावंत से 27 फरवरी को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से एक्ट्रेस को इस दिन अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। वहीं, समय रैना ने बयान दर्ज कराने के लिए 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे साइबर सेल की ओर से मंजूरी नहीं दी गई।

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को लगाई थी फटकार

जस्टिस सूर्यकां और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की थी। इस दौरान कोर्ट ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में टिप्पणी की थी। हालांकि, यूट्यूबर को उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा जरूर प्रदान कर दी गई।

सुप्रीम कोर्ट में कहा गया, जिस व्यक्ति के दिमाग में गंदगी भरी हुई है, हम उसकी दलील क्या सुनें। कोर्ट ने यह आदेश भी जारी किया कि रणवीर बिना किसी सूचना के देश से बाहर नहीं जा सकेंगे और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker