सौरव गांगुली की बायोपिक में एक्टर राजकुमार राव निभाएंगे उनकी भूमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में बात की और बताया कि बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव फिल्म में उनकी भूमिका निभाएंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि राजकुमार राव भूमिका निभाएंगे।

सौरव गांगुली ने कहा, मैंने जो सुना है उसके अनुसार राजकुमार राव भूमिका निभाएंगे…लेकिन तारीखों का मुद्दा है… इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से अधिक समय लगेगा।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब हो कि पूर्व कप्तान ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी फॉर्मेट में 18,575 रन बनाए हैं। कोलकाता के राजकुमार बाद में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष बने और बाद में पिछले साल अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

2008 में लिया संन्यास

उन्होंने भारत को 21 टेस्ट जीत और साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई की तकनीकी समिति में भी काम किया और भारतीय महान खिलाडियों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य भी थे। गांगुली ने 2008 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया और इस दौरान उन्होंने 18,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए।

कार का हुआ एक्सीडेंट

बात दें कि हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कार का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपने काफिले के साथ दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से बर्धमान जा रहे थे। सौरव गांगुली इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी काफिले के बीच में एक लॉरी आ गई, जिसके चलते कारों को इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी। हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस हादसे में न तो दादा को कोई चोट पहुंची और न ही उनके किसी साथी को।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker