Kia कर रही सभी सेगमेंट में Electric SUVs लाने की तैयारी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पहला टीजर

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia एक से ज्‍यादा Electric SUVs को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर पहला वीडियो टीजर जारी किया गया है। जिसमें यह जानकारी दी गई है। टीजर से किन कारों की जानकारी मिल रही है। कब तक इनको पेश किया (Kia Electric SUV) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Kia कर रही नई Electric SUVs लाने की तैयारी

किआ की ओर से जल्‍द ही तीन नई Electric SUVs को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से हाल में ही सोशल मीडिया पर इनसे जुड़ा पहला वीडियो टीजर (Kia EV Teaser) जारी किया गया है। जिसमें तीनों एसयूवी की जानकारी मिल रही है।

क्‍या मिली जानकारी

सोशल मीडिया पर किआ ग्‍लोबल की ओर से पहला वीडियो टीजर जारी किया गया है। करीब 36 सेकेंड के वीडियो टीजर में तीनों एसयूवी की टेल लाइट्स, फ्रंट लुक, साइड प्रोफाइल, अलॉय व्‍हील्‍स की झलक को दिखाया गया है। EVs के इंटीरियर की जानकारी इस टीजर में नहीं दी गई है। लेकिन इनको प्‍लेटफॉर्म बियान्‍ड व्‍हीकल (PBV) पर डेवलप किया जा रहा है। जिसे अमेरिका के लास वेगस में हुए CES 2024 में शोकेस किया गया था। इसी दौरान कंपनी ने अपनी EV2 के Concept को भी शोकेस किया था।

किन नामों के साथ आ सकती हैं नई EVs

कंपनी की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर जारी किए गए वीडियो टीजर में इनके नामों की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सबसे छोटी एसयूवी को EV2 के नाम से लाया जा सकता है, जिसके कॉन्‍सेप्‍ट वर्जन को पहले भी शोकेस किया जा चुका है। इसके बाद EV4 और PV5 नाम से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया जाएगा।

कैसा होगा डिजाइन

किआ ग्‍लोबल की ओर से जारी किए गए पहले वीडियो टीजर में तीनों एसयूवी की सिर्फ झलक दिखाई गई है। लेकिन कंपनी इनके प्रोडक्‍शन वर्जन को Kia 2.0 की तरह डिजाइन करेगी। इसी तर्ज पर कंपनी ने सबसे पहले Kia EV9 को लॉन्‍च किया था। इसके बाद Kia Syros को भी उसी तरह के डिजाइन के साथ लॉन्‍च किया गया है।

कब होंगी पेश

किआ की ओर से टीजर में ही इनको पेश करने की जानकारी को भी दिया गया है। वीडियो के मुताबिक इन तीनों Electric SUVs को 27 फरवरी 2025 को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इन एसयूवी को 27 फरवरी को दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच पेश किया जा सकता है। इनको पेश करने के कुछ समय बाद तीनों एसयूवी को कई देशों में लॉन्‍च किया जा सकता है। फिलहाल भारतीय बाजार में इन एसयूवी को लाने को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker