Android यूजर्स भी ले पाएंगे Apple के इस ऐप का मजा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

एपल ने अपने पॉपुलर Apple TV ऐप को अब गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइसेस के लिए लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब है कि अब एंड्रॉइड फोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस पर भी यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और Apple TV+ की हिट अवॉर्ड विजेता ऑरिजनल फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा MLS Season Pass भी इसमें शामिल है। इस पर स्ट्रीमिंग का मजा लेने के लिए क्या करना होगा। यहां बताने वाले हैं।

मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस

यह ऐप दुनिया भर में उपलब्ध होगा। इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खासतौर पर नई तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे वे एक सहज और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस कर सकते हैं। अब एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले अकाउंट के जरिये Apple TV+ और MLS Season Pass की मेंबरशिप ले सकते हैं। एपल टीवी+ पहली बार सब्सक्राइब करने वालों को सात दिन का फ्री ट्रायल भी दे रहा है।

एप्पल टीवी ऐप की खासियतें

Continue Watching: यूजर्स किसी भी डिवाइस पर शो वहीं से देख सकते हैं, जहां उन्होंने छोड़ा था।

Watchlist: भविष्य में देखने के लिए मनपसंद शो और फिल्में सेव भी कर सकते हैं।

ऑफलाइन डाउनलोड: यूजर्स शो और फिल्में डाउनलोड करके बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकते हैं।

Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क स्ट्रीमिंग: ऐप वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क दोनों पर बेहतरीन स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।

Apple TV+ पर उपलब्ध हिट फिल्मों और वेब सीरीज का एंड्रॉइड यूजर्स अब लुत्फ उठा सकते हैं।

पॉपुलर वेब सीरीज: Severance, Slow Horses, The Morning Show, Presumed Innocent, Shrinking, Hijack, Loot, Palm Royale, Masters of the Air और Ted Lasso।

हिट फिल्में: Wolfs, The Instigators, The Family Plan, Killers of the Flower Moon, CODA।

इसके अलावा, Apple TV+ Friday Night Baseball और Sunday Night Soccer की भी स्ट्रीमिंग करेगा। इस सर्विस के तहत हर हफ्ते एक स्पेशल MLS प्राइमटाइम मैच की स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Apple TV+ की शुरुआत

Apple TV+ की शुरुआत 1 नवंबर 2019 को हुई थी। यह दुनिया की पहली पूरी तरह से ऑरिजनल स्ट्रीमिंग सर्विस बनी थी। लॉन्च के बाद से इस प्लेटफॉर्म ने कई अवॉर्ड जीते हैं। अब तक एपल ऑरिजिनल फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और सीरीज ने 538 अवॉर्ड जीते हैं। इसमें Ted Lasso जैसी एमी अवॉर्ड विजेता सीरीज और ऑस्कर विजेता फिल्म CODA भी शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker