Mahindra XEV 7e टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, डिजाइन समेत इंटिरियर की मिली डिटेल्स

महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने Mahindra BE 6 और XEV 9E को लॉन्च किया है। वहीं, अब कंपनी Mahindra XEV 7e को भी लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके टेस्टिंग मॉडल में डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक की डिटेल देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि Mahindra XEV 7e के टेस्टिंग मॉडल में देखे फीचर्स के बारे में।

डिजाइन और फीचर्स

  • रसलेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को XUV.e8 नाम से पेश किया गया था। वहीं, हाल में EV और ट्रेडमार्क फाइलिंग के नामों के देखे तो XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को XEV 7e कहा जा सकता है। हाल ही में एक लीक हुई वीडियो में इसका प्रोडक्शन वर्जन देखने के लिए मिला है।
  • इसमें XEV 9e जैसा ट्राएंगल हेडलैंप हाउसिंग देखने के लिए मिला है। इसमें उल्टे L-आकार के DRL देखने के लिए मिले हैं। इसमें बम्पर सेक्शन नया है, जो 9e की तुलना में ज्यादा मजबूत दिख रहा है। इसका फ्रंट फेसिया ICE XUV700 के समान दिखता है। इसका साइड प्रोफाइल नए अलॉय व्हील डिजाइन के साथ अलग दिखता है।

इंटीरियर

  • XEV 7e 3-रो सीटिंग के साथ आएगी, जैसा इसका ICE वर्जन है। इसके दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट मिल सकती है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
  • इसके सात ही यह वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम के साथ आ सकती है। XEV 7e में तीन-स्क्रीन सेटअप देखने के लिए मिल सकता है।

परफॉर्मेंस और रेंज

  • XEV 7e के पावरट्रेन की डिटेल्स तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें BE 6 और XEV 9e के बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें पैक वन वेरिएंट के साथ 59-kWh बैटरी पैक और पैक थ्री वेरिएंट के साथ 79-kWh यूनिट दी जा सकती है। हमें उम्मीद है कि यह करीब 650 किलोमीटर रेंज के साथ आ सकती है।
  • वहीं, अभी तक XEV 7e के लॉन्च की आधिकारिक टाइमलाइन सामने नहीं है, लेकिन इसे 2025 के साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 21 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker