PM किसान सम्मान निधि के नाम पर फ्रॉड, एक गलती बन सकती है बड़ी मुसीबत

लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर्स नए-नए तिकड़म अपना रहे हैं। सोशल मीडिया ऐप्स का सहारा लेकर ठगी करने वाले आम लोगों को चंगुल में फंसाते हैं। अब एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें व्यक्ति के पास वॉट्सऐप पर फ्रॉड लिंक भेजा जाता है।

इसके साथ बताया जाता है कि लिंक पर क्लिक करके वह पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले सकते हैं। बहुत से लोग लालच में आकर लिंक पर क्लिक कर लेते हैं और बताए गए निर्देशों को फॉलो कर लेते हैं। लेकिन बाद में ये उनके लिए रिस्की साबित होता है।

किसान सम्मान निधि के नाम पर फ्रॉड

हाल ही में हैदराबाद से एक मामले सामने आया है। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के पास वॉट्सऐप पर लिंक आया। अनजान नंबर से आए लिंक के साथ बताया गया है कि इस पर क्लिक करने से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लिया जा सकता है। इसमें किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान योजना के कुछ मुख्य लाभों को भी शामिल किया गया।

एक गलती पड़ गई भारी

विक्टिम ने इस लिंक को सही समझकर इस पर क्लिक कर दिया। जिसके बाद उसे किसी फ्रॉड वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया गया। यहां विक्टिम से जरूरी इन्फॉर्मेंशन मांगी गई। व्यक्ति ने फ्रॉड साइट पर सभी जानकारी भर दी। वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करने के बाद जैसे ही उन्हें वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिला, उन्होंने उसे शेयर कर दिया। नतीजतन, जालसाज उनके बैंक अकाउंट से 1.9 लाख रुपये निकालने में कामयाब हो गए।

पुलिस कर रही है जांच

आखिरकार, पीड़ित को इस लेन-देन के बारे में पता चला और उसे एहसास हुआ कि उसके साथ तो धोखाधड़ी की गई है। उसने राचकोंडा साइबर क्राइम पुलिस को इस स्कैम के बारे में सूचित किया। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

कैसे रहें सुरक्षित?

सेफ रहने के लिए लोगों को सरकारी लाभ प्रदान करने का दावा करने वाले किसी भी मैसेज की ऑथंटिसिटी चेक करनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान वेबसाइट और भारत के राष्ट्रीय पोर्टल पर जाकर डिटेल ली जा सकती है।

लोगों को वॉट्सऐप, ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। खासकर अनजान नंबर से आए लिंक पर तो कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। ऐसा करके स्कैमर्स बैंक अकाउंट, पिन और पासवर्ड जैसी चुराने का प्रयास कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker