एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये पांच बेहतरीन बाइक्‍स, देंखे लिस्ट…

अगर आप अपने लिए बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन ज्‍यादा कीमत देकर बाइक को नहीं खरीदना चाहते तो किस कंंपनी की ओर से किस बाइक को ऑफर किया जाता है। एक लाख रुपये से कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ किन पांच बाइक्‍स में से एक को चुना जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Hero Splendor+

भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता Hero Motocorp की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी की ओर से एक लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और माइलेज वाली बाइक के तौर पर Hero Splendor+ को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑफसेट एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स को ऑफर करती है। बाजार में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 76306 रुपये से शुरू हो जाती है।

Honda Shine 100

जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भी एक लाख रुपये से कम कीमत में Honda Shine 100 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक में ESP टेक्नोलॉजी, इक्वलाइज़र के साथ CBS, एल्‍यूमिनियम ग्रैब रेल, स्लीक मफलर, फ्रंट काव्ल, स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, PGM-FI जैसे फीचर्स को दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 64900 रुपये है।

TVS Sport

भारत की दो पहिया निर्माता TVS की ओर से सबसे सस्‍ती बाइक के तौर पर TVS Sport को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक को 59881 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इसमें फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर और इकोनोमीटर की जानकारी मिलती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ बल्ब-टाइप हेडलाइट भी दी गई है। इसमें सेल्फ-स्टार्टर के साथ-साथ किकस्टार्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVS Radeon

टीवीएस की ओर से रेडियन बाइक को भी बेहद कम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस बाइक को सिर्फ 59880 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें फीचर्स के तौर पर LED DRL, इंडिकेटर, टेल लाइट दी गई है। साथ ही डुअल-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीडआउट, एक घड़ी और लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंडिकेटर और हेडलाइट काउल की तरफ USB चार्जिंग पोर्ट ऑफर किए जाते हैं।

Hero HF Dlx

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से HF Dlx बाइक को भी एक लाख रुपये से कम कीमत पर और ज्‍यादा माइलेज के साथ लाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 59998 रुपये है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम (i3S), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker