Skoda Kylaq हुई लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ देगी XUV 3XO, Brezza, Sonet, Nexon को टक्‍कर

चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 06 November 2024 को नई SUV के तौर पर Skoda Kylaq को लॉन्‍च कर दिया है। इसे किस तरह के फीचर्स के साथ लाया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। कंपनी की ओर से इसकी क्‍या कीमत रखी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Skoda Kylaq

स्‍कोडा की ओर से भारत में नई Compact SUV के तौर पर Skoda Kylaq को लॉन्‍च कर‍ दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे कई बेहतरीन फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें काफी दमदार इंजन भी दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से इसमें शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है सुरक्षित

Skoda Kylaq SUV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker