हैरिस के रनिंग मेट के ‘2020 के ट्रंप के चुनाव हारने’ के सवाल पर भड़के जेडी वेंस
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं। हालांकि, इन सबके बीच पिछली बार हुए चुनाव को लेकर विवाद गहरा गया है। रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि ट्रंप साल 2020 में चुनाव हार गए थे।
दरअसल, जेडी वेंस से पूछा गया था कि क्या पूर्व राष्ट्रपति इस साल के चुनाव नतीजों को चुनौती देने की कोशिश करेंगे, भले ही ये हर राज्य में प्रमाणित हों। इसका उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
कल हुई थी बहस
उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुई बहस में ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस और डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज आमने-सामने आए। यह बहस ऐसे समय में हो रही जब करीब एक महीने पहले देश अगले राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप में से किसी एक को चुनेगा।
2021 की घटना पर वार-पलटवार
छह जनवरी, 2021 की घटना के संदर्भ में, जब वेंस से पूछा गया कि क्या ट्रंप इस साल फिर से चुनाव परिणामों को चुनौती देंगे, भले ही हर गवर्नर परिणामों को प्रमाणित कर दे। इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘देखिए, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि 2020 में समस्याएं थीं और मेरा अपना मानना है कि हमें उन मुद्दों पर लड़ना चाहिए, उन मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से शांतिपूर्वक बहस करनी चाहिए। यही सब मैंने कहा है और यही सब डोनाल्ड ट्रंप का भी कहना है।’
उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप ने छह जनवरी को प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने को कहा था। यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति ने 20 जनवरी को जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस छोड़ दिया था। अब, निश्चित रूप से दुर्भाग्य से, हमारे पास हैरिस-बाइडन प्रशासन की सभी नकारात्मक नीतियां हैं।’
ट्रंप ने जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हुए हमले में उनका किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। इस हमले का उद्देश्य 2020 के चुनाव को पलटना था, जिसमें डेमोक्रेट बाइडन जीते थे। हालांकि, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने 2020 का चुनाव जीता था।
बहस के दौरान डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वॉल्ज ने वेंस से 2020 का चुनाव हारने के बारे में भी सवाल किया। वॉल्ज ने पूछा कि क्या ट्रंप साल 2020 का चुनाव हार गए थे। इस पर वेंस ने कहा, ‘टिम मैं आने वाले समय पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’
वॉल्ज ने इसे जवाब न देना करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे काफी हैरान हूं। वह चुनाव हार गए। यह कोई बहस नहीं है, यह डोनाल्ड ट्रंप की दुनिया के अलावा कहीं और नहीं है।’
इन मुद्दों पर भी हुई बातचीत
बहस में, दोनों उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने आव्रजन, बंदूक नीति, जलवायु परिवर्तन, गर्भपात और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी बहस की। अमेरिका में सेंसरशिप को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए, वेंस ने आरोप लगाया कि हैरिस ने औद्योगिक पैमाने पर इसमें भाग लिया है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कोविड के दौरान ऐसा किया। उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर ऐसा किया है और मेरे लिए यह लोकतंत्र के लिए उससे कहीं बड़ा खतरा है जो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को छह जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।’
आव्रजन के मामले में, वॉल्ज ने वेंस द्वारा लगाए गए झूठे दावों का हवाला दिया कि ओहियो में प्रवासी निवासियों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं। वॉल्ज ने कहा कि इसके परिणाम होंगे। वहीं, वेंस ने जवाब दिया, ‘स्प्रिंगफील्ड में मुझे जिन लोगों की सबसे अधिक परवाह है, वे अमेरिकी नागरिक हैं।’