एथर ने दमदार फैमिली स्कूटर किया लॉन्च, एक चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज, जानिए कीमत…

Ather Energy ने भारतीय मार्केट में Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह 450 सीरीज के बाद ब्रांड की दूसरी बिल्कुल नई पेशकश है। इस स्कूटर को फैमिली स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.10 लाख एक्सशोरूम बेंगलुरु से शुरू होती है। रिज्टा की बुकिंग 999 रुपये से शुरू है। इसके लिए डिलीवरी जुलाई में शुरू होगी।

Ather Rizta बैटरी पैक और रेंज

नया Ather Rizta 450 E-Scooter एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। इसका 2.9 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्जिंग में 105 किमी की रेंज और दूसरा 3.7 kWh बैटरी पैक 160 किमी की रेंज देने का दावा करता है। स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है। इस स्कूटर को IP67 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है।

फीचर्स

इस स्कूटर में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। रिज्टा में 450X में मिलने वाली कई खूबियां बरकरार हैं। इसमें कई खास सुविधाएं मिलती हैं जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बना देती हैं। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। एथर ने 450X से लेकर रिज्टा तक में पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स को बरकरार रखा है। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।

इनसे है मुकाबला

Ather Rizta फैमिली स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक जैसे स्कूटर से होता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker